उदयपुर।उदयपुर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव के पदभार ग्रहण करने के 24 घंटे के भीतर ही जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाकर यह जता दिया कि अब अपराधियों के लिए मेवाड़ की धरती पर कोई जगह नहीं बची।
रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में चलाए गए विशेष रेड-सर्च अभियान में जिलेभर में एक साथ 110 से अधिक पुलिस टीमें उतारी गईं, जिन्होंने 530 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ सुबह-सुबह 877 से अधिक स्थानों पर दबिश दी। इस सघन कार्रवाई के दौरान एक ही दिन में 367 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक मानी जा रही है।
इस अभियान का मकसद जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाना, पुराने मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करना और वारंटियों को पकड़ना था। पुलिस ने इस दौरान विभिन्न श्रेणियों के अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें जघन्य अपराधों लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, मंदिरों में चोरी,स्थायी व गिरफ्तारी वारंटि,
सामान्य अपराधों में वांछित,शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार,पूर्व में चालानशुदा, एनडीपीएस मामलों सहित अन्य मामले शामिल है। इतना ही नहीं, टीमों द्वारा हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की भी विशेष निगरानी की गई और उनके ठिकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने अवैध शराब, माइनिंग एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य प्रकरणों में भी कार्रवाई करते हुए कई केस दर्ज किए हैं। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा और प्रभावी कदम है। “यह महज़ एक दिन की कार्रवाई नहीं, बल्कि यह एक संदेश है कि अब अपराधियों के लिए कोई राहत नहीं होगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में लगातार ऐसी सघन कार्रवाई होती रहेगी।यह अभियान नए आईजी गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले में पुलिस की नई कार्यशैली और अपराध पर सख्त नियंत्रण के संकेत दे रहा है। पदभार संभालते ही उन्होंने पुलिस महकमे को स्पष्ट संदेश दे दिया है – या तो सुधर जाओ, या फिर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहो।



