उदयपुर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा,किराना व मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

उदयपुर। उदयपुर जिले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गया संपूर्ण माल भी बरामद किया है। घटना 5 सितम्बर की है जब गोगुन्दा कस्बे के निवासी लोकेंद्र कुमार पुरोहित ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी किराना और मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान की छत का गेट और दीवार तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां से करीब 15 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 30 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
थाना अधिकारी गोगुन्दा श्याम सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आसूचना व तकनीकी साधनों की मदद से गहन अनुसंधान किया और आखिरकार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश निवासी उपला भीलवाड़ा भूताला, किशनलाल  निवासी नेतावलों का भागल, इंद्र लाल निवासी डुंगरियो का भीलवाड़ा और भगालाल निवासी डुंगरिया फला, गोगुन्दा शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने मौज-मस्ती और शौक पूरा करने के लिए यह वारदात की थी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए ₹15,000 नकद, सोने-चांदी के आभूषण और 30 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।पुलिस अब चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।