उदयपुर। हर बार बदमाश पुलिस को चकमा दे जाते हैं और इस बार बदमाश पुलिस से गच्चा खा गए। दरअसल, उदयपुर पुलिस ने जिलेभर में दबिश देकर बदमाशों को पकड़ा है। बदमाशों ने सोचा कि पुलिस की धरपकड़ एक दिन में खत्म हो गई और वे फिर से आराम से घर पहुंचे। लेकिन, पुलिस ने दूसरे दिन लगातार दबिशन देकर 201 बदमाशों को पकड़ लिया। उदयपुर रेंज आइजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में बदमाशों की धरपकड़ और क्षेत्र प्रभुत्व को लेकर कार्रवाई की। विशेष अभियान के तहत सोमवार सुबह आकस्मिक जांच के तहत धरपकड़ की गई। जिले के प्रत्येक थाने में थानाधिकारियों के नेतृत्व में 57 से अधिक टीमों का गठन किया गया था। करीब 215 जगहों पर धरपकड़ की गई। जिले में 357 स्थानों पर दबिश दी गई।
वांछित 87 अभियुक्त को गिरफ्तार किया और निरोधात्मक कार्रवाई में नए विधिक प्रावधानों के तहत 106 को गिरफ्तार किया। स्थानीय माईनर एक्ट की कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 7 केस दर्ज कर 6 अभियुक्त व आर्म्स एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

