“उदयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा – फर्जी कॉल सेंटर से करोड़ों की ठगी”

उदयपुर। उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। आरोपी अमेरिकी नागरिकों को टारगेट कर लोन दिलाने के नाम पर ठगी का खेल खेल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को दबोच लिया, जबकि वहां से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।

ठगी का जाल – अमेरिकी नागरिक बने निशाना: पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग उदयपुर के सेक्टर 3 में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपी विदेशी नागरिकों को आसान लोन और क्रेडिट स्कोर सुधारने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे। इनके निशाने पर खासतौर से अमेरिका में रह रहे लोग होते थे।

जब्त सामान: पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 5 डेस्कटॉप कंप्यूटर,6 लैपटॉप,10 मोबाइल फोन,5 हेडफोन सेट और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं।


आरोपियों की पहचान: गिरफ्तार आरोपियों में गुजरात के अहमदाबाद निवास 1. मिलन मनीष पटेल (34),2. उमंग हर्षदभाई तृवदी (33)
3. आदित्य हर्षदभाई तृवदी (45) 4. हर्षित सिंह प्रताप सिंह राजपूत (25) 5. प्रियांशु तृवदी (24) शामिल हैं। सभी आरोपी अहमदाबाद के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं और लंबे समय से इस ठगी रैकेट को चला रहे थे।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अमेरिकी नागरिकों को कॉल कर कहते थे कि वे उनके क्रेडिट स्कोर को बेहतर कर लोन दिलाने में मदद करेंगे। इसके एवज में भारी फीस ली जाती थी। पीड़ित नागरिक झांसे में आकर ऑनलाइन पैसे भेज देते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि इनके तार देशभर और विदेश तक फैले हो सकते हैं। आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।