उदयपुर को मिली बड़ी सौगात, उदयपुर से चंडीगढ़ तक नई रेल को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी, क्या रहेगा किराया और किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

राजस्थान को एक और बड़ी सौगात मिली है। अब लेकसिटी उदयपुर से हरियाणा और चंडीगढ़ तक सीधी रेल कनेक्टिविटी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदयपुर–चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शुभारंभ मौके पर उदयपुर सिटी, मावली जंक्शन और भीलवाड़ा स्टेशनों पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुए।



कब से चलेगी ट्रेन?: यह नई रेल सेवा 27 सितंबर से नियमित रूप से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। उदयपुर–चंडीगढ़ (गाड़ी संख्या 20989) हर बुधवार और शनिवार शाम 4:05 बजे उदयपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।चंडीगढ़–उदयपुर (गाड़ी संख्या 20990) हर गुरुवार और रविवार सुबह 11:20 बजे चंडीगढ़ से चलेगी और अगले दिन सुबह 5:25 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

ट्रेन की संरचना और टिकट किराया: कुल 22 डिब्बों वाली इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर, 4 सामान्य, 1 पावरकार और 1 गार्ड डिब्बा होगा।

सेकंड एसी का किराया – ₹1960
थर्ड एसी – ₹1385
थर्ड एसी इकोनॉमी – ₹1290
स्लीपर – ₹530


किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी?: यह ट्रेन उदयपुर सिटी से रवाना होकर राणा प्रतापनगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी।

पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा: इस नई रेल सेवा से उदयपुर और चंडीगढ़ जैसे दो बड़े पर्यटन स्थलों के बीच सीधा सफर आसान हो जाएगा। साथ ही हरियाणा और पंजाब जाने वाले यात्रियों को भी अब बिना बदलते आरामदायक सुविधा मिलेगी। इससे न केवल पर्यटन बल्कि व्यापार, उद्योग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी नई रफ्तार मिलेगी। अब उदयपुर से चंडीगढ़ का सफर और भी तेज़, आसान और किफायती हो गया है।