उदयपुर का बड़ा मदार तालाब छलका,चादर देखने उमड़ी भीड़,फतहसागर में पानी की आवक शुरू – झीलों की नगरी में छाई रौनक

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। बारिश ने आखिरकार बड़ा मदार तालाब लबालब कर दिया और शनिवार सुबह इसका पानी छलकने लगा। चादर चलने की खबर जैसे ही फैली, आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग यह नजारा देखने पहुंच गए। तालाब के छलकने के साथ ही अब फतहसागर झील में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। गौरतलब है कि उदयपुर की पिछोला झील पहले ही लबालब भर चुकी है और अब सबकी निगाहें फतहसागर पर टिकी हुई थीं। बड़ा मदार तालाब फतहसागर का प्रमुख जल स्रोत है। इसके छलकने के साथ ही अब फतहसागर के भी जल्दी ही भरने की उम्मीद जताई जा रही है।
पिछले कई दिनों से शहर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश थमी हुई थी। लेकिन पिछले दो दिनों में जिले के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई, जिससे तालाबों का जलस्तर तेजी से बढ़ा। इसका नतीजा यह हुआ कि बड़ा मदार तालाब लबालब भर गया और शनिवार को छलक पड़ा।
बड़ा मदार तालाब की चादर चलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पर्यटक बड़ी संख्या में तालाब किनारे पहुंच गए। लोगों ने इस नजारे का जमकर आनंद लिया और तस्वीरें व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए। झीलों की नगरी के लिए यह दृश्य हर बार की तरह इस बार भी उत्साह और उमंग लेकर आया। उदयपुर की पहचान उसकी झीलें हैं। पिछोला, फतहसागर और उदयसागर जैसे बड़े जलस्रोत शहर की खूबसूरती और जीवनरेखा दोनों हैं। बड़ा मदार छलकने के बाद अब उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में फतहसागर भी भरकर छलक उठेगा। झील प्रेमियों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इसे शुभ संकेत बताते हुए कहा कि इस बार मानसून भले ही देरी से आया हो लेकिन अब झीलों के भरने का सिलसिला तेजी पकड़ चुका है। बड़ा मदार तालाब से लगातार पानी आने के बाद फतहसागर के भरने की रफ्तार अब दोगुनी हो जाएगी। अगर अगले कुछ दिनों तक इसी तरह बारिश जारी रही तो उदयपुर की झीलें पूरी तरह छलकने में देर नहीं लगेगी।