उदयपुर में टूटी सड़क का अनोखा प्रदर्शन,मनवाखेड़ा में ग्रामीणों ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

उदयपुर। प्रदेशभर में बरसात के मौसम में सड़कों की खस्ता हालत सामने आ रही है, लेकिन उदयपुर के पास मनवाखेड़ा गांव में गुरुवार को विरोध का नजारा कुछ अलग ही था। यहां पिछले एक साल से टूटी पड़ी सड़क और गहरे गड्ढों की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों ने गड्ढों की पहला जन्मदिन मनाया। ग्रामीणों ने सड़क किनारे केक काटा और नारेबाजी कर प्रशासन को घेरा। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की हालत एक साल से बेहद खराब है। कई बार प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन मरम्मत का नाम तक नहीं लिया गया। बरसात में हालात और बिगड़ गए हैं, पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। विरोध के दौरान ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा – “जब गड्ढों का जन्मदिन आ ही गया है, तो क्यों न इसे जश्न की तरह मनाया जाए।” बरसात के मौसम में प्रदेशभर में टूटी सड़कों को लेकर आक्रोश है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन उदयपुर के मनवाखेड़ा गांव का यह ‘केक विरोध’ सबसे अनोखा और चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो विरोध और बड़ा रूप लेगा।