पुरानी रंजिश में विपिन की चाकू मारकर हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार, बदमाशों का ‘रुतबा बढ़ाने’ का था मकसद कर दी हत्या



जयपुर। जयपुर के जामडोली इलाके में 20 जुलाई की रात को हुई युवक विपिन की चाकू घोंपकर हत्या ने शहर को हिला कर रख दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक हिस्ट्रीशीटर समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश एक पुरानी रंजिश के चलते रची गई थी और आरोपियों का मकसद गैंग का ‘रुतबा बढ़ाना’ था।

सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर ने लिखा – “बदला पूरा हुआ”

हत्या के कुछ समय बाद ही हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अनस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “बदला पूरा हुआ”, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया। इसके बाद लोगों ने आगर रोड पर हाईवे जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भट्टा बस्ती क्षेत्र में दबिश देकर मोहम्मद अनस और शाहदाब को पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान मोहम्मद अनस के पैर में गोली लगी, जबकि शाहदाब भागने के दौरान पटरियों पर गिरकर घायल हो गया।

रंजिश में हत्या, पुलिस ने 8 को दबोचा

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद अनस (30) और शाहदाब (20) निवासी पालड़ी मीणा, जामडोली को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था। बाद में पुलिस ने अलग-अलग दबिश देकर हत्या में शामिल अन्य छह आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

मोहम्मद दाऊद (20), निवासी बासबदनपुरा गलता गेट

दानिश (18), निवासी गढ़ोली, उत्तराखंड

फरमान (18), निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश

अरमान कुरैशी उर्फ अमन (18), निवासी पालड़ी मीणा

गुलजार (21), निवासी जामडोली

रियान उर्फ बिट्टू (22), निवासी नाहरी का नाका, शास्त्री नगर




पूछताछ में किया खुलासा: “गैंग का रुतबा बढ़ाना था मकसद”

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह हत्या एक पुरानी रंजिश के चलते की गई और इसका उद्देश्य अपने गैंग का खौफ और रुतबा बढ़ाना था। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *