उदयपुर। शहर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी को प्रातः 8 बजे विराट उत्तरायण अर्घ्य पर्व का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम गोवर्धन सागर रिंग रोड स्थित पन्नाधाय पार्क (पन्ना पार्क) में आयोजित होगा। कार्यक्रम के संयोजक पंकज सुखवाल ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति के उत्कर्ष एवं विश्व शांति की कामना है। इस अवसर पर सूर्य पताका का आरोहण किया जाएगा तथा देश की पांच पवित्र नदियों के जल से 551 जोड़ों द्वारा भगवान सूर्य को सामूहिक अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।

आयोजन की तैयारियों के तहत सूर्य पताकाओं का वितरण एवं निमंत्रण पत्र देकर आमजन को आमंत्रित किया गया। इस क्रम में सेक्टर-14, गोवर्धन विलास गांव एवं आसपास के उपनगरीय क्षेत्र बालाजी नगर में घर-घर जाकर नागरिकों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया। विशेष रूप से स्व. कन्हैयालाल टेलर के निवास पर जाकर उनकी धर्मपत्नी एवं सुपुत्र को भी निमंत्रण दिया गया। इस निमंत्रण अभियान में विजय जोशी, हरीश शर्मा, राजेश गुर्जर, नवीन अग्रवाल, गोपाल कुमावत, गोकुल झा, सत्यप्रिय आर्य, सतीश बंसल, प्रदीप सक्सेना सहित बालाजी नगर विकास समिति एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त सहस्त्र ओदीच्य समाज को भी आज कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर समाज की अध्यक्षा इंदिरा शर्मा एवं विनोद बिहारी शर्मा उपस्थित रहे और उन्होंने समाज की ओर से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

