उदयपुर में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था दोनों में झगड़ा, लाठी से वार कर मार डाला

उदयपुर के ओगणा थाना क्षेत्र की पड़ावली चौकी क्षेत्र में लहुरो का वास में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने बड़े भाई पर लाठी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थानाधिकारी रामावतार ने बताया कि मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि उसका पति और देवर साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई, जिस पर छोटे भाई हीरा लाल ने बड़े भाई रता लाल पर लाठी से हमला कर दिया।

लाठी से हमले के चलते बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। बड़े भाई की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

ओगणा थानाधिकारी रामावतार के अनुसार घटना देर शाम की है। जब दोनों भाई बैठकर शराब पी रहे थे तो वहां कोई मौजूद नहीं था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। मृतक के शव को गोगुंदा हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है, वहीं आरोपी को डिटेन कर लिया है।